DK News

Crime News: पड़ोसी से अफेयर पर जब पति ने जताई नाराजगी, पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर पति को उतारा मौत के घाट

images 2022 10 05T152444.536images 2022 10 05T152444.536

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की गला रेतकर हत्या कर दी है। पूरा मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर परिया गांव का है. जानकारी के मुताबिक परिया गांव के रहने वाले संजय झा की शादी जुली देवी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ अच्छा चल रहा था। इसी बीच जुली देवी को अपने गांव के ही रहने वाला पड़ोसी युवक से प्यार हो गया, और यहीं से शुरु हुआ छिप छिपकर मिलने का सिलसिला

इस बात की खबर जुली देवी के पति संजय झा को लग गई और उसने इसका विरोध किया। पति के बार बार विरोध करने पर भी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलना बंद नहीं किया, इसको लेकर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। इस लड़ाई झगड़े से तंग आकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया

प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

जानकारी के मुताबिक जुली देवी के पति संजय झा घर के दरवाजे पर अकेला सोता था। इसी का फायदा उठाकर रात में पत्नी ने प्रेमी को मिलने घरपर बुलाया। फिर दोनों ने हत्या की साजिश रची और दरवाजे पर सो रहे पति का चाकू से गला रेत दिया। इससे उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। फिर दोनों आरोपी अपने अपने घर सोने चले गए।। जब सुबह ग्रामीणों ने दरवाजे पर संजय झा का शव देखा तो हैरान रह गए। आनन फानन में इसकी सूचना कुढ़नी पुलीस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया

मामले में कुढ़नी थाना के एसएचओ अरविंद पासवान ने बताया कि परिया गांव निवासी संजय झा की निर्मम हत्या  कर दी गई है। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और पड़ोसी प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version