Rajiv Chowk Metro Station: नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर 2023 पर भीड़भाड़ के आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC )ने एक बड़ा फैसला लिया है। मेट्रो ने यह तय किया है कि, 31 दिसंबर 2023 को रात के 9:00 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकालने की इजाजत नहीं होगी। बता दें कि 31 दिसंबर को दिल्ली और एनसीआर के बड़ी संख्या में लोग कनॉट प्लेस घूमने के लिए जाते हैं। जिस वजह से वहां काफी भीड़ भार हो जाती है। इसी को लेकर कनॉट प्लेस के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन राज चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
एंट्री गेट खुला रहेगा
डीएमआरसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि, परेशानी से बचने के लिए यात्री अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा का प्लान बनाएं। डीएमआरसी ने यह भी बताया है कि, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन इंटरचेंज किया जा सकता है। इसके अलावा मेट्रो का एंट्री गेट खुला रहेगा। सिर्फ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कनॉट प्लेस के लिए यात्रियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
भीड़ भाड़ कम करने के लिए लिया गया फैसला
डीएमआरसी के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अलावा किसी भी स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद नहीं होगा। सभी स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन सामान्य तरीके से किया जाएगा। बता दें कि, हर साल न्यू ईयर पर भीड़ भाड़ को कम करने के लिए कुछ मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री बंद कर दी जाती है।
कई जगह पर रोड डायवर्ट किए जाएंगे
बता दें कि, नया साल मनाने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली में होटल रेस्टोरेंट और ढाबे पर देर रात खुले रहेंगे। कनॉट प्लेस सहित दिल्ली के मुख्य जगहों पर भारी भीड़ जुटाने की उम्मीद है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है। कई जगहों पर रोड डायवर्ट किए जाएंगे। पुलिस ने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करने की अपील की है।पुलिस ने कहा कि, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर चालान काटा जाएगा।