DK News

Delhi Murder: दिल्ली के मालवीय नगर में दिन दहाड़े हुई 25 वर्षिय छात्रा की हत्या, शादी से इनकार करने पर युवक ने रॉड से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

dddddddd

Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक कॉलेज की छात्रा पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। हमले में लड़की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पीड़िता की पहचान कमला नेहरु कॉलेज के छात्रा नरगिस की रुप में हुई, जिस पर कॉलेज परिसर के बाहर हमला किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की, जिसके बाद आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी इरफान ने हत्या की बात को स्वीकार भी कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बोलीं पुलिस

शुरुआती जांच के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने उनकी शादी से इनकार कर दिय था और नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था। नरगिस के बात-चीत बंद करने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। उधर, वारदात की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त(दक्षिण) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

शव के पास से एक रॉड हुआ बरामद

पुलिस को पीड़ित के शरीर के पास एक रॉड मिली और उसके सिर पर चोट के निशान थे। हत्या के सिलसिले में पुलिस इरफान से पूछ-ताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदों कॉलेज के पास एक 25 वर्षिय लड़की का शव मिली है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लड़की पर रॉड से हमला किया गया था। खून उसके सिर से निकल रहा था।

दिल्ली बेहद असुरक्षित हैस्वाति मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्विट कर कहा कि दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाक़े में लड़की को रॉड से मारा गया। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता। सिर्फ़ अख़बार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते।

Exit mobile version