Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Delhi News :आप नेता नरेश बाल्यान का बड़ा बयान, कहा हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री गणेश – जय लक्ष्मी माता कहना पड़ेगा

Delhi News :एक तरफ आम आदमी पार्टी गुजरात में चुनाव प्रचार कर रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली में गणेश और लक्ष्मी के नाम पर राजनीति कर रही है। इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भक्ति में लीन होकर राजनीति करते नजर आ रहे हैं। आप संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने जब से सुझाव दिया है कि नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी जी की भी तस्वीर होनी चाहिए, इस पर सियासत शुरू हो चुकी है। अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसी कड़ी में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा गया है कि अगर बीजेपी को गणेश जी और लक्ष्मी जी से दिक्कत है तो वे पाकिस्तान चले जाएं।

ट्वीट कर क्या बोले नरेश बाल्यान

ट्वीट कर बाल्यान ने लिखा है कि बीजेपी वालों अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक्कत है तो वो पाकिस्तान चले जाएं। अगर बीजेपी नेताओं को भगवान श्री गणेष- लक्ष्मी जी से तकलीफ नहीं है और ये सच्चे हिन्दू हैं तो खुल कर लिखें, जय श्री गणेश – जय लक्ष्मी माता, नहीं लिखा तो समझ जाना मित्रों की ये हिंदू विरोधी हैं। हिंदुस्तान में बीजेपी को रहना होगा तो जय श्री गणेश – जय लक्ष्मी माता कहना होगा

वोटों के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करती है बीजेपी- बाल्यान

नरेश बाल्यान ने ये भी दावा कर दिया है कि बीजेपी हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ वोटों के लिए करती है। उन्हें असल में उनका कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने आग लिखा कि आज गुजराती नववर्ष का प्रथम दिन है और इसी दिन ही माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी का विरोध बीजेपी बाले कर रहे हैं, मतलब साफ है की इनके लिए हमारे हिंदू देवी देवता सिर्फ वोट के लिए बने हैं। अधर्मी भाजपा का संहार करेंगे श्री गणेश

सीएम केजरीवाल ने उठाया मुद्दा

बता दें कि इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारे करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र होंगे तो हमारा देश तरक्की करेगा। मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक दो दिन में पत्र लिखूंगा। मुख्यमंत्री ने इंडोनेशिया का उद्हारण दिया, उन्होंने कहा कि वो तो एक मुस्लिम देश है और जिसके करेंसी नोट पर भगवान गणेश का चित्र मौजूद है। जब इंडोनेशिया कर सकता है तो हम क्यों नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles