DK News

Delhi News: नरेला के प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल

20221101 11452020221101 114520

Delhi News: राजधानी दिल्ली से सुबह-सुबह एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जी हां यहां नरेला के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में 15 फायर ब्रिगेड भेजी गई है।

फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे लेकर आग इतनी भयंकर थी कि इसी के चपेट में आकर कुछ लोग झुलस गए, जबकि कुछ लोगों के सारी के अंदर फंसे होने की जानकारी सामने आई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है

दमकल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9.35 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर है।

करीब दो घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है। आग बुझने के बाद अंदर के हालात के बारे में जानकारी मिल पाएगी। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह 9:35 पर फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है उनकी पहचान की जा रही है वहीं घायलों की हालत अभी स्थिर है।

हादसे के वीडियो भी सामने आए हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है की फैक्ट्री में से धोने का गुब्बारा उठ रहा है। वही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास इकट्ठा लोगों को घटनास्थल से दूर पहुंचाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि नरेला में आग लगने की यह घटना पहली नहीं है मई के महीने में भी नरेला में ही प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी, आग इतनी भयानक थी कि मौके पर हाइड्रा क्रेन भेजनी पड़ी थी और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

Exit mobile version