DK News

Delhi News: मंदिर की रेलिंग तोड़ने को लेकर दिल्ली के मंडावली में हुआ बवाल, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी

IMG 20230622 131621IMG 20230622 131621


Delhi News: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प हुई है।  दिल्ली सरकार के निर्माण विभाग की टीम मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग तोड़ने पहुंची थी। जिसे बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने रोक दिया। प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री जवानों को तैनात कर दिया गया है।


बीजेपी पार्षद के नेतृत्व में हुआ प्रर्दशन
पूर्वी दिल्ली के मंडावली के अल्लाह कॉलोनी के पास बने शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पहुंचे एमसीडी और दिल्ली पुलिस को बीजेपी के निगम पार्षदों ने रोक लिया। इसके बाद मंदिर के अंदर महिलाओं ने बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीजेपी निगम पार्षद रवि नेगी का कहना है कि, यह मंदिर काफी प्राचीन है और इसके स्टील की रेलिंग को नहीं तोड़ना चाहिए। साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वहां प्रर्दशन कर रहे लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाएं।


कई धार्मिक स्थलों को हटाया जाना है
यमुनापार में प्रशासन को पीडब्ल्यूडी, पुलिस और नगर निगम के साथ मिल कर कई धार्मिक स्थलों को हटाना है। एलजी द्वारा गठित धार्मिक कमेटी की अनुशंसा पर प्रशासन G20 शिखर सम्मेलन से पहले कार्रवाई कर रहा है।
.

Exit mobile version