DK News India

Delhi Police Constable: डांस करते हुए अचानक पुलिस कॉन्स्टेबल की हुई मौत, फेयरवेल पार्टी में कर रहे थे डांस 

448 252 22333092 thumbnail 16x9 constable aspera 1 jpg448 252 22333092 thumbnail 16x9 constable aspera 1 jpg

Delhi Head Constable Death: दिल्ली में एक बार फिर मौत की अजीबोगरीब मामला सामने आया है।उत्तरी दिल्ली के रूपनगर थाने में फेयरवेल पार्टी में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉस्टेबल की मौत हो गई. मौत से कुछ मिनट पहले ही कांस्टेबल डांस कर रहे थे. उनके डांस का वीडियो उनकी मौत के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. डांस करते करते कांस्टेबल की मौत हो गई. रवि की अचानक मौत से फेयरवेल की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई. बता दें कि एक बार फिर इस तरह की मौत की घटना सामने आने के बाद सनसनी मच गई है. वैसे कुछ दिनों से लगातार इस तरह की घटना सामने आ रही है.

पार्टी के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले रवि कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल के तौर पर तैनात थे. उनकी अभी उत्तरी दिल्ली के रूपनगर थाने में पोस्टिंग थी। वे साल 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. बुधवार रात थाने के एसएचओ की विदाई पार्टी चल रही थी. इस विदाई पार्टी में हेड कांस्टेबल रवि कुमार अन्य लोगों के साथ डांस कर रहे थे. डांस करने के दौरान हेड कांस्टेबल रवि कुमार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक डांस करते समय रवि कुमार अचानक गिर गए उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवि कुमार को मृत घोषित कर दिया.

वीडियो में झूमते दिख रहे हैं हेड कांस्टेबल 

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल रवि कुमार पहले से दिल की बीमारी से ग्रसित थे करीब 45 दिन पहले उनकी एंजियोग्राफी भी हुई थी. उनकी पत्नी और दो बच्चे भी हैं. हेड कांस्टेबल रवि कुमार की मौत से कुछ मिनट पहले उनके डांस करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रवि कुमार मस्ती में झूमते हुए डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

Exit mobile version