DK News

Delhi Politics: आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे केजरीवाल सरकार में नए मंत्री, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की लेंगे जगह

IMG 20230301 122346IMG 20230301 122346


Delhi Politics:दिल्ली के उप राज्य उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में नियुक्ति के लिए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नाम उपराज्यपाल को भेजे हैं। अगर आतिशी और सौरभ भारद्वाज के नामों को मंजूरी मिल जाती है तो केजरीवाल सरकार ने पहली बार किसी महिला मंत्री की एंट्री हो सकेगी।


पहली बार महिला बनेगी मंत्री
केजरीवाल की कैबिनेट में इससे पहले किसी भी महिला को जगह नहीं मिली है। बता दे कि सत्येंद्र जैन बीते कई महीनों से तिहार जेल में बंद है। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी कथित आबकारी नीति में घोटाले के आरोप में सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। केजरीवाल सरकार को जल्द ही बजट पेश करना है इस वजह से वह जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाह रही है।


18 मंत्रालय सिसोदिया के पास थी
आम आदमी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 विभाग उनके पास थी। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वे दिल्ली सरकार में कितने ताकतवर मंत्री थे। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा करने वाले केजरीवाल सरकार में शिक्षा विभाग मनीष सिसोदिया के पास ही था और केजरीवाल सरकार इसी मुद्दे को लेकर देशभर में राजनीति कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षा विभाग किसे मिलती है।


अभी CM केजरीवाल को लगा कर 5 मंत्री है
इस वक्त दिल्ली के केजरीवाल सरकार में मुख्यमंत्री को लगाकर केवल 5 मंत्री हैं। इन्हीं के द्वारा पूरी दिल्ली सरकार चलाई जा रही है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे से पहले कुल 7 मंत्री थे। अब इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफा स्वीकार हो जाने के बाद पांच मंत्री बचे हैं। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान मसूद और राज कुमार आनंद हैं।

Exit mobile version