Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Delhi Politics: सदन में स्पीकर को जोकर कहने पर बीजेपी ने आप पर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बात

आप सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच गतिरोध जारी है. वही अब इस पर बीजेपी नेता ने निशाना साधा है.दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बब्बर ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर सदन में असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट के साथ दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही का एक वीडियो शेयर किया है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष राजीव बब्बर ने किया ट्वीट

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्पीकर ने एलजी को जोकर कहा है और सत्तारूढ़ बेंच ने डेस्क थपथपाई. विजेंद्र गुप्ता ने असंवैधानिक भाषा की याद दिलाई तो अध्यक्ष ने अपने शब्द वापस लेने या माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शासन के तहत एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से शब्द बोलना संविधान की गरिमा के खिलाफ नही.

इसके अलावा बीते दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शिक्षक ट्रेनिंग पर रोक लगाई थी, तब आम आदमी पार्टी के सभी विधायक और नेता विधानसभा से एलजी हाउस तक मार्च कर इसका विरोध जताया था. इसके अलावा शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच निर्धारित सप्ताहिक बैठक भी नहीं हुई.

उपराज्यपाल सक्सेना ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. सीएम केजरीवाल ने वीके सक्सेना के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा था कि उपराज्यपाल को कंझावला जैसी दूसरी घटना को रोकने के लिए शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार पर ध्यान देना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles