Dengue Death in UP: संगम नगरी प्रयागराज में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रयागराज में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज के एक शिक्षक की क्लास में पढ़ाते समय ही डेथ हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक डेंगू से पीड़ित थे। ये मामला सिविल लाइव इलाके में स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज का है। जहां पर 32 साल के अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर नामक शिकक्ष की क्लास में पढ़ते वक्त मौत हो गई।
अल्फ्रेड सुमित सेंट जोसेफ कॉलेज में इंटर के बच्चों को कॉमर्स पढ़ाते थे। इसी बीच उनकी तबियत ख़राब हो गई ,जब तक लोगों को कुछ समझ आता, कि क्या हुआ ? तब तक उनकी मौत हो गई। डेंगू के वजह से शिक्षक की मौत के बाद से ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधक ने तत्काल स्कूल को बंद कर दिया है। जो अब दिवाली के बाद ही खुलेगी।
प्लेटलेट्स घट कर 25000 तक आ गई थी
सेंट जोसेफ कॉलेज के प्राचार्य फादर थॉमस कुमार के मुताबिक ,मसीही कॉलोनी निवासी अल्फ्रेड सुमित कुमार कुजूर ने 3 महीने पहले ही स्कूल ज्वाइन किया था। उनकी माँ मोरिन कुजूर भी इसी विद्यालय में हिंदी विषय की शिक्षिका रह चुकी हैं। लेकिन अब वो रिटायर कर चुकी हैं। कॉमर्स के टीचर सुमित कुमार पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। साथ ही वो डेंगू से भी ग्रसित थे, और उनकी प्लेटलेट्स घटकर 25000 तक आ गई थी। वो पिछले कई दिनों से तबियत ठीक न होने की वजह से छुट्टी पर थें। बच्चों का कोर्स पिछड़ रहा था ,इसलिए गुरुवार को तबियत में थोड़ी सुधार के बाद स्कूल में पढ़ाने के लिए वापस लौटे थे। जहां उनकी पढ़ाते समय ही अचानक मौत हो गई। प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार के मुताबिक ,सुमित कुमार का अंतिम संस्कार म्योराबाद स्थित कब्रिस्तान में किया गया। दो वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। वहीं उनकी पत्नी भी एमएससी कॉलेज में शिक्षिका हैं।
पिछले दिनों डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने का आया था मामला
पिछले कुछ दिनों से ही प्रयागराज से डेंगू के कई घटना सामने आ चूका है। लोगों के अनुसार प्रयागराज में डेंगू का भयानक प्रकोप है जिससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं पीछले दिनों डेंगू से पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स की जगह मौसमी का जूस चढ़ाने का मामला आया था । जहां डेंगू मरीज को मौसमी का जूस मिलाकर प्लेटलेट्स चढ़ा दिया था। जिससे मरीज की मौत हो गई थी। प्रशासन से इस मामले में कई आरोपियों को गिरफतार भी किया। जिसके बाद मिलावटी प्लेटलेट्स बेच रहे गिरोह का खुलासा हुआ था।