Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Dhanteras 2022:धनतेरस के दिन भूल कर भी ना करें ये काम, जिंदगी भर हाथ रह सकता है खाली

Dhanteras 2022: हिंदुओं के सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है। 23 तारीख को धनतेरस मनाया जा रहा है। धनतेरस के दिन सोना चांदी, पीतल, झाडू , बर्तन, आदि चीज़ें खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन चीज़ों को खरीदने से घर में समृद्धि आती है। ये भी कहा जाता है कि धनतेरस पर इनकी पूजा से धन प्राप्ति और आरोग्य जीवन का वरदान मिलता है। लेकिन इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से गरीबी आती है, इस दिन ऐसे कामों को करने से साल भार ख्सता हाल रहती है

धनतेरस के दिन ये काम करने की है मनाही

1.धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी जी के पूजन का विधान है। इनके पूजन के साथ ही दिवाली की शुरुआत होती है। इसलिए शाम के समय भूलकर भी घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। अन्यथा मां लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी। इस दिन  घऱ में कोई न कोई सदस्य जरुर रहना चाहए और मुख्य द्वार को खुला रखना चाहिए

2.धनतेरस के दिन दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना ना भूलें।

3.दीपक में एक सिक्का और कौड़ी जरूर डालें।

4.दीपक जलाने के बाद दक्षिण की तरफ मुह करके ही पितरों का ध्यान करें।

5.धनतेरस के दिन 5 दीपक जलाकर मां लक्ष्मी के पास जरूर रखें। इसके बाद एक एक दीपक मुख्य द्वार और जल स्थान के पास जलाएं।

6.धनतेरस की शाम को किसी से भी धन का लेन देन भूलकर भी न करें।

7.धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदना न भूलें

8.धनतेरस के दिन अगर आप खरीदारी कर रही हैं तो आपको प्लास्टिक के बर्तनों की खरीदारी से बचना चाहिए। धनतेरस के दिन कुछ धातुओं को खरीदने की सलाह दी जाती है क्यों कि इस दिन जो भी खरीता जाता है उसका इस्तेमाल लक्ष्मी पूजन में किया जाता है।

9.प्लास्टिक के बरतन में कुछ भी भोग लगाना और पूजा में इसका इस्तेमाल करना वर्जित माना जाता है

10.मान्यता है कि लोहे का सामान शनिवार और धनतेरस के दिन खरीदने से शनि दोष लगता है

11.इस दिन भूलकर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसा करना आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है औऱ माता लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles