DK News India

Diwali Vacation Announced: कंपनी बोली,बहुत हुआ काम, इस बार दिवाली पर 10 दिन करो आराम

images 9images 9

Diwali Vacation Announced: फेस्टिव सीजन चल रहा है। पहले दशहरा और अब दिवाली जल्द ही आने वाली है। ऐसे में इस मौके पर हर कोई चाहता है कि वह त्यौहार अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करें लेकिन काम है कि बीच में बाधा बन जाती है। कुछ कंपनियों में 1 दिन की छुट्टी होती है तो कहीं ज्यादा से ज्यादा 2 दिन की छुट्टी होती है।ऐसे में कर्मचारी मायूस होकर अपने घर तक नहीं जा पाते हैं। लेकिन कर्मचारियों की इसी समस्या को देखते हुए एक अमेरिकी कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को 10 दिन का दिवाली वेकेशन दिया है। कंपनी ने कहा काम को स्विच ऑफ करो और परिवार के साथ जश्न मनाओ

काम कारों बंद, परिवार के साथ दिवाली करो एंजॉय

एक निजी चैनल के मुताबिक न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर wework ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली को बड़ा और अनोखा तोहफा दिया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों को एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है। इसके तहत कहा गया है कि कर्मचारी अपने काम को बंद करके अपने परिवार के साथ दिवाली का जश्न बना सकते हैं। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य और well-being को प्राथमिकता दे रही है।

We work ने कहा कि यह काम में लचीलापन और उत्सव के उत्साह को फैलाने के मद्देनजर से लिया गया है 10 दिन के इस दिवाली वेकेशन के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि उसका उद्देश्य कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या से राहत देते हुए और फेस्टिव सीजन में अपने करीबियों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका देना है We Work के मुताबिक एंप्लॉय फर्स्ट की धारणा के तहत इस तरह की पॉलिसी को पहली बार 2021 में शुरू किया गया था।

कंपनी के चीफ पीपल एंड कल्चर ऑफिसर प्रीति शेट्टी ने कहा है कि अब तक 2022 हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। क्योंकि हमारा कारोबार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हमारी सफलता हमारे कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। 10 दिन का दिवाली ब्रेक के वी वर्क कंपनी के हर कर्मचारी की काम करने की लगन के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अनोखा तरीका है। इस तरीके से उन्हें अपने व्यस्त लाइफ को रिसेट करने का मौका मिलेगा और वह जब दोबारा काम पर लौटेंगे तो और भी ज्यादा एनर्जी के साथ आएंगे।

मीशो ने कर्मचारियों को दी 11 दिन की छुट्टी

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो ने भी अपने कर्मचारियों को इस तरह का बंपर गिफ्ट दिया था। मीशो ने 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अपने कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के लिए सेट एंड रिचार्ज ब्रेक की घोषणा की है।

Exit mobile version