Why mosquitoes are attracted more to some people: हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोग होते हैं, वे अगर कुछ देर भी बिना पंखा के बैठ जाए तो उस पर मच्छर तुरंत अटैक कर देता है। या कई बार ऐसे लोगो को मच्छर नहीं होने का बावजूद भी मच्छर काटने जैसा महसूस होता रहता है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिसके आस पास मच्छर भटकते भी नहीं है। इसका उदाहरण तब और आसानी से मिलता है जब दो लोग एक साथ एक ही जगह बैठे रहते हैं। जिसमें एक आदमी पूरी तरह से मच्छरों से घिरा रहता है, वहीं दूसरे के ऊपर एक भी मच्छर नहीं होता है। आपने इस बारे में कभी जानने की कोशिश की है। अगर नहीं तो हम आपको इस स्टोरी में बातएंगे कि क्यों एक ही जगह पर एक साथ बैठे दो लोगों में एक मच्छर से परेशान रहता है। वहीं दूसरे के आसपास मच्छर फटकता भी नहीं है।
हम लोग सुनते आए हैं कि जिसका खून ज्यादा मीठा होता है, मच्छर उसे ही ज्यादा काटते हैं। लेकिन ये तर्क बिलकुल भी सही नहीं है। इसके पीछे कई दूसरे सांइटिफिक कारन मौजूद हैं। पहला कारन यह है कि, कार्बन डायऑक्साइड ( Carbon dioxide ) हेल्थलाइन वेबसाइट के अनुसार, हम सब कार्बन डायऑक्साइड छोड़ते हैं। मच्छर इस गैस को आसानी से पहचान लेता है। जब इंसान ज्यादा सक्रिय होता है तो ज्यादा कार्बन डायऑक्साइड गैस को छोड़ता है। ऐसे में मच्छर को समझ में आ जाता है कि आस पास कोई इंसान बैठा है जिसके बाद मच्छर अटैक कर देता है।
ज्यादा बैक्टरिया वाली बॉडी को नहीं काटता है मच्छर
दूसरा कारन यह है कि इंसान की शरीर की दुंर्गध। कुछ लोगों की महक मच्छरों को अपनी और ज्यादा आकर्षित करती है जबकि कुछ की कम। दरअसल हमारे पसीने और स्किन में महक से जुड़े ये पदार्थ होते हैं जो मच्छरों को अपनी और ज्यादा आकर्षित करते हैं। इनमें लेकटिक एसिड और अमोनिया शामिल है। साल 2011 रिसर्च के मुताबिक अगर स्किन पर ज्यादा माइक्रोब होंगे तो मच्छर शरीर की तरफ कम आकर्षित होंगे।
प्रेगनेंट महिलाओं को ज्यादा काटते हैं मच्छर
रिसर्च के मुताबिक काला रंग मच्छर को ज्यादा आकर्षित करता है। डार्क स्किन या काले रंग के कपड़े की और मच्छर ज्यादा आकर्षित होती है। इसके अलावा जिसके शरीर से ज्यादा गर्मी निकलती है उसको भी मच्छर ज्यादा काटते हैं।वहीं एक शोध में पता चला है कि गर्वभती महिलाओं की और मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं । वही साल 2002 में पता चला था कि ज्यादा बियर पिने वाले लोगों को भी मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं।
आपको ये स्टोरी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।