DK News

Doctor Rape Murder: ‘ममता बनर्जी के बयान से दुख हुआ’, मृतक डॉक्टर के बोले- माता-पिता

Bengaluru Students stage a protest against the al 1724691229198 1724691665941 1 jpgBengaluru Students stage a protest against the al 1724691229198 1724691665941 1 jpg

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर देश भर में बवाल जारी है.लोग सड़क पर उतर कर न्याय की मांग कर रहे हैं.इसी बीच मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने कहा, “…हम न्याय की उम्मीद करते हैं, जो लोग हमारे लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे, अगर हम उनकी कोई मदद कर सकते हैं तो हम जरूर करेंगे…

‘विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था’

उन्होंने आगे कहा कि, हम पुलिस के काम के संतुष्ट नहीं थे इसलिए हम हाई कोर्ट के पास गए थे और कोर्ट ने यह मामला CBI को दिया… संदीप घोष रोज CBI के पास जा रहे हैं… हमें शुरू से ही विभाग(आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) पर शक था.. शुरू से ही विभाग मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने हमें बहुत देरी से सूचना दी, उनके विश्वास पर ही हमने बेटी को छोड़ा था… उन्होंने(ममता बनर्जी) कल जो कहा उससे हमें दुख हुआ, परिवार न्याय नहीं चाहता का क्या मतलब है, पूरा देश हमारी बेटी के लिए लिए न्याय की मांग कर रहा है और हम न्याय नहीं चाहेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है?… जो चाहे जो बोले हम अपना दुख किसी को नहीं समझा सकते…”

Exit mobile version