Drishyam 2 Teaser: दृश्यम फिल्म तो आप सभी को याद ही होगी। अरे वही जिसमें अजय देवगन थे। अब उसके दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हुआ है। सस्पेंस से भरा टीजर देखने के बाद ऑडियंस की बेताबी बढ़ गई है। और बस दर्शक फिल्म के रिलीज होने का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। दृश्यम 2 से एक बार फिर अजय देवगन दर्शकों को 2 और 3 अक्टूबर का दिन, होटल का बिल्स , सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में बताने आ रहे हैं। 1 मिनट 22 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्टी की कहानी दिखाई जाती है और आखिर में अजय देवगन अपना कुबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहे हैं।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया टीजर
आपको बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज से पहले पोस्टर और फिल्म में जुड़ी पुरानी यादें अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा , विजय औऱ उसे परिवार की कहानी तो याद होगी आपको? की याद दिलाएं ?
2 अक्टूबर से शुरू होगा प्रमोशन
टीजर रिलीज से पहले अजय देवगन ने साल 2015 में रिलीज हुई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम से अशोक रेस्त्रां की रसीद, 2 और 3 अक्टूबर को स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग की सीडी, फिल्म की टिकट और पण्जी से पोंडोलम की टिकट शेयर की थी। फिल्म दृश्यम 2 साल 2021 में रिलीज हुई मोहनलाल की दृश्यम 2 की हिंदी रीमेक है। अभिषेक पाठक द्वार निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन , श्रिया सरन और तबू नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्रमोशन 2 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा क्यों कि ये तारीख फिल्म के लिए बेहद खास है। क्यों कि दृश्यम की पूरी कहानी ही 2 और 3 अक्टूबर के इर्दगिर्द घूमती है।
एक मां को उसका लापता बेटा मिलेगा या फिर विजय को अपना जुर्म कुबुल करना पड़ेगा, फिल्म की रिलीज के बाद ही इसका जवाब मिल पाएगा। कैसे लगी आपको दृश्यम 2 फिल्म की पहली झलक हमें कमेंट करके बताइए