DK News India

Ebrahim Raisi Death: कल ईरान जाएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रईसी के जनाजे में होंगे शामिल

IMG 20240522 201452 jpgIMG 20240522 201452 jpg

Iran President Dies in Chopper Crash: ईरानी राष्ट्रपति की मौत के बाद पूरे ईरान में शोक की लहर है.. तबरेज शहर में इब्राहिम रईसी की अंतिम यात्रा निकाली गई…इब्राहिम रईसी की अंतिम यात्रा में मंगलवार को हजारों लोग शामिल हुए. अंतिम यात्रा में हजारों लोग काले कपड़े पहने थे. लोगों के चेहरे पर मायूसी थी. ईरान के अधिकारी अपने नेता की अंतिम विदाई के दौरान भाषण दिए और शोक संगीत बजाया गया. 63 साल के इब्राहिम रईसी समेत 9 लोगों की रविवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. वहीं अब उनके शोक सभा में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ तेहरान जाएंगे.

घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया। राष्ट्रपति भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। ईरान एंबेंसी पर भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियान के निधन पर शोक व्यक्त किया। रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए लिखा कि, ‘इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना, दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’

तुर्किए की मदद से हेलिकॉप्टर को खोजा गया

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की इस हादसे में मौत के बाद ईरान की सरकार ने तुर्किए से मदद मांगी थी..ताकि तुर्किए क्रैश हुए हेलिकॉप्टर की खोज कर सके…हादसा खराब मौसम में हुआ था….रात में सर्च ऑपरेशन बेहद मुश्किल था…लिहाजा तुर्किए ने अपना बेहद शानदार तुर्की के अकिंसी हेल ड्रोन का इस ऑपरेशन में इस्तेमाल किया…इसी ड्रोन ने करीब साढ़े सात घंटे की खोजबीन के बाद इब्राहिम रईसी के क्रैश हेलिकॉप्टर की लोकेशन का पता लगाया। इस ड्रोन ने ही हेलीकॉप्टर के क्रैश साइट की पहचान की और इसकी जानकारी ईरानी अधिकारियों को दी…जिसके बाद अगले दिन यानी 20 मई की सुबह रेस्क्यू टीम क्रैश सााइट पर पहुंची और राष्ट्रपति रईसी के शव को बरामद किया.

Exit mobile version