Ed Recovered Huge Money: झारखंड की राजधानी रांची में ED ने छापेमारी की है. ये छापेमारी झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के हाउस हेल्पर के यहां हुई है. ये छापेमारी रांची में 6 अलग अलग जगहों पर चल हुई. अब तक की छापेमारी में करीब 35 करोड़ रुपए की नकदी बरामद होने की बात कही जा रही है. एक दूसरे ठिकाने से लगभग तीन करोड़ रुपये भी जब्त किए गए हैं. वहां भी नोटों की गिनती जारी है. इस बरामद नकदी में ज्यादातर 500 रुपये के नोट हैं. छापेमारी में ज्वेलरी भी बरामद की गई है.
‘… नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है’
इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर तंज कसा है.आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,”कांग्रेस और INDI गठबंधन आए दिन ED-ED चिल्लाते हैं. आज इसका जवाब पूरा देश देख रहा है. झारखंड में ED ने आज नोटों के पहाड़ निकाले हैं. कांग्रेस के मंत्री के निजी सचिव के नौकर के पास से यह नोटों का पहाड़ निकला है. कांग्रेस ने अपने नौकर के घर को काली कमाई का गोदाम बना रखा था.”
गांधी परिवार पर लगाया गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “आज मैं देश के सामने एक और संयोग की बात करता हूं. आखिर ऐसा क्यों है कि जिनके पास से नोटों के पहाड़ मिलते हैं वे कांग्रेस के प्रथम परिवार के करीबी होते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पैसे पकड़े जा रहे हैं वह कहीं सप्लाई होने के लिए रखे थे. कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के प्रथम परिवार ने देश भर में ऐसे ही काली कमाई के गोदाम बना रखे हैं. देश कांग्रेस के शहजादे से यह जानना चाहता है.”