Elvish Yadav FIR: फेमस युट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी के दूसरे सीजन के विजेता एल्विश यादव रेव पार्टी में मुसिबत में फंस गए हैं। नोएडा पुलिस ने एल्विश और उनके कई साथियों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ कई प्रतिबंधित सांपों को बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने सापों के वेमन भी बरामद हुआ है। पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एल्विश यादव विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढ़ंग से रेव पार्टी की थी और इन पार्टियों में कई सांपों का जहर नशे के तौर पर हुआ था।
9 जहरीले सांप बरामद
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 में रेड मारकर इस रेव पार्टा का खुलासा किया। पुलिस ने रेड के दौरान रेव पार्टी से 9 जहरीले सांप बरामद किए। वहीं आरोपियों के पास से 20 से 25 ML नशीला जहर भी बरामद हुआ है। बरामद सांपों में पांच कोबरा, दो दोमुहे सांप, एख लाल सांप, एक अजगर शामिल है। पुलिस ने सेक्टर 51 सैफरन वेंडिग विला में सूचना मिलने पर रेड की थी, जिसके बाद इल रेव पार्टी का भंडाफोड़ हुआ। वन विभाग ने वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव जिंदा सापों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों नें वीडियो शूट कराता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया। बिग बॉस ओटीटी-2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया। इसके बाद मुखबिर ने राहुस से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा। इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे। इस दौरान रेड डालकर वन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा।
आरोप पर बोलें एल्विश
एल्विश यादव ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा। एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एल्विश ने कहा कि, ‘जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं। जो भी आरोप लग रहे हैं वो बेबुनियाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा, मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एर पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे। जो भी आरोप लग रहे हैं, उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है।