DK News

Elvish Yadav Row: ‘एक मानहानि का कैस आएगा भाई, ऐसा नहीं छोड़ने वाला मैं’, एल्विश ने मेनका गांधी को दी धमकी

IMG 20231105 214234IMG 20231105 214234

Elvish Yadav file defamation case against Maneka Gandhi: यूट्यूब पर एल्विस यादव ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। एल्विस यादव ने कथित तौर पर यह धमकी नोएडा में सांपों के जहर से नशा करने वाली पार्टी आयोजित करने का आरोप लगने के बाद दी है। बता दें कि, नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ प्रतिबंधित सांपों की तस्करी और उसके जहर का पार्टी में इस्तेमाल और सप्लाई का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने एल्विस यादव की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब उनके इस बयान पर एल्विश यादव ने उन्हें मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है।


एल्विश ने क्या कहा?
वहीं अब हाल ही में एल्विस यादव ने अपना एक नया ब्लॉग शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब दिया है। उन्होंने अपने ब्लॉग में कहा कि उन्हें इन सब में फसाया जा रहा है। वीडियो में एल्विश ने कहा, ‘मुझ पर इल्जाम लगाया जा रहा है। मेनका गांधी जी ने मुझे सप्लायर का मुखिया बना दिया। एक मानहानि का कैस आएगा भाई, ऐसा नहीं छोड़ने वाला मैं,पहले सोचता था कि टाइम बर्बाद नहीं करता। लेकिन जब इमेज खराब होती है ना गंदी वाली तो में छोड़ता नहीं हूं।’


मेनका गांधी ने एल्विश को गिरफ्तार करने की मांग की थी
पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए मेनका गांधी ने खुलासा किया था कि उनके एनजीओ को लोग एल्विस यादव पर कुछ समय से नजर रख रहे थे। क्योंकि वह अपने वीडियो में जहरीले सांपों का इस्तेमाल करता था। उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ लोग टीआरपी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मेनका गांधी के बयान के सामने आने के बाद एल्विस ने ट्वीट कर बताया कि, मेनका गांधी को  मुझ पर आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि, वह इसमें शामिल नहीं है। वहीं अब उन्हें मानहानि का केस करने का धमकी दी है।

Exit mobile version