Elvish Yadav Stoped in Kota: बिग बॉस OTT-2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। शनिवार शाम राजस्थान के कोटा में पुलिस ने नाकाबंदी पर रुकवाया। हालांकि, 20 मिनट की पूछ-ताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। एल्विश पर जहरिले सापों की तस्करी और रेव पार्टी में स्नैक वेमन मुहैया कराने के मामले में नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज कर रखी है।
20 मिनट तक पूछ-ताछ के बाद छोड़ा गया
एल्विश कोटा ग्रामीण के सुकेत से अपनी कार से निकल रहा था। इस दौरान चुनाव के चलते की गई नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी रुकवाई गई।कार में एल्विश को देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एल्विश से 20 मिनट पूछ-ताछ की गई और उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई।
नोएडा पुलिस के इंकार के बाद छोड़ा गया
सुकेत के SHO ने बताया कि, इसके बाद नोएडा पुलिस से भी संपर्क किया गया। इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एल्विश के पास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उसके खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है लेकिन उनमें भी अभी आरोप प्रमाणित नहीं है। सुकेत थानाधिकारी विष्णु कुमार ने बताया कि नोएडा पुलिस से बात करने के बाद उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उसे जाने दिया गया। वह कार में झालावाड़ की तरफ से आ रहा था। कार में उसके साथ 3 लोग और थे।