Elvish Yadav Snake Venom Case: कोबरा कांड में मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव की जिसका आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ED के अधिकारियों से सामना हुआ. इस दौरान ED ने एल्विश यादव से पूछताछ की. दरअसल, ED ने एल्विश यादव को बीती 8 जुलाई को ही तलब किया था. लेकिन विदेश में होने की वजह से उसने ED से मोहलत मांग ली थी…इसके बाद उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया था…जिसके बाद एल्विश यादव ED के सामने पेश हुआ…यूट्यूबर एल्विश यादव आज ED की लखनऊ यूनिट पहुंचा…जहां ED ने एल्विश से पूछताछ की.
एल्विश यादव पर क्या आरोप हैं ?
एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर देने के आरोप है.
इस मामले में एल्विश यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था.
जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश पर कार्रवाई की थी.
पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एल्विश यादव के एजेंट और सपेरों को सापों का जहर बेचने के बहाने बुलाकर 17 मार्च को गिरफ्तार किया था.
पुलिस पूछताछ में एल्विश ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
पुलिस जांच में उसकी संलिप्ता की बात सामने आई थी.
जिसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया था.
मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से भी हुई थी पूछताछ
इससे पहले एल्विश के दोस्त और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से ईडी ने पूछताछ की थी…ईडी ने फाजिलपुरिया से लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी…असल में फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था…ईडी ने शक के आधार पर फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी…ईडी को शक था कि फाजिलपुरिया को एल्विश ने सांप मुहैया कराया था…वहीं आज पेशी के बाद एल्विश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया…लेकिन एल्विश इस दौरान कई सवालों का जवाब घुमा फिरा कर देते नज़र आए…