DK News

Emergency Movie: कंगना की ‘इमरजेंसी’ पर चली सेंसर की कैंची, 10 बदलाव के साथ मिला रिलीज का आदेश

kangana ranaut emergency release 252308732 16x9 1 1 jpgkangana ranaut emergency release 252308732 16x9 1 1 jpg

Censor Cleared Emergency Movie: कंगना रनौत के लिए राहत भरी खबर है. आखिरकार उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है….पर साथ ही कुछ सीन्स हटाने के निर्देश भी दिए हैं….सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है और कहा है कि बताए गए सीन्स को हटाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी।

10 बदलाव करो, 3 सीन डिलीट करो


‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले 10 बदलाव होंगे
सेंसर बोर्ड ने 3 सीन भी डिलीट करने के निर्देश दिए
फिल्म में जहां-जहां विवादित बयान, वहां फैक्ट दिखाने के लिए कहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन टिप्पणी के सोर्स
ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल के बयान का सोर्स दिखाएं
कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस को सेंसर बोर्ड ने भेजा नोटिस

क्यों शुरू हुआ फिल्म को लेकर बवाल ?

इमरजेंसी के ट्रेलर में नेता जरनैल सिंह को दिखाया गया
इंदिरा गांधी की पार्टी को वोट लाने के बदले अलग सिख स्टेट का वादा

फिल्म को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया

‘मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी है जिन पर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई है। मुंबई में भी हजारों सिखों ने फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए थे ।बता दें फिल्म को कंगना रनौत ने डायरेक्ट किया है, और वह इसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं…..’इमरजेंसी’ को लेकर कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी और पंजाब में खूब विरोध हुआ। इसके कारण ‘इमरजेंसी’ का सर्टिफिकेशन रोक दिया गया था.

Exit mobile version