Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भिड़ी महिला सिपाही, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं और सरकार के मिशन शक्ति का बड़ा असर देखने के लिए मिल रहा है. जहां हाल ही में रायबरेली के बीच सड़को पर दो महिला सिपाहियों ने आपस में ही जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जी हां दरअसल यहां हो रहे झगड़े को देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं इस दौरान किसी ने लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मारपीट का वीडियो रायबरेली शहर कोतवाली के जेल रोड के पास का है. जहां जेल रोड के पास बीते सोमवार की शाम दो महिला सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई. जबकि घटनास्थल पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर लड़ाई को देखते रहे. इस दौरान एक युवती पुलिस की वर्दी भी पहनी हुई थी.

Raibareli 2

वही मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. जिसे देख आसपास के लोग जुट गए और साथ ही बताया जा रहा कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन पुलिस दोनों महिलाओं को समझाने की बजाय मूकदर्शक बनी रही. वहीं इस मामले में अब तक किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. और घटना की जांच की जा रही है…फिलहाल पुलिस का कहना है कि एक महिला सिपाही है, जो स्टेडियम में प्रैक्टिस करने गई थी और वही पर एक और लड़की थी. जिससे किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. लेकिन वही दूसरी तरफ लोगो का कहना है कि झगड़ा कर रहीं दोनों महिलाएं यूपी पुलिस की कर्मचारी है. लड़ाई कर रही एक महिला पुलिस की वर्दी में थी जबकि दूसरी सादी वर्दी में थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles