Film On Sukesh Chandrasekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर काफी समय से सुर्खियों में है। उस पर जबरन वसूली और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ कथित लव स्टोरी भी चर्चा में रही है। इसी बीच अब महाठग सुकेश की स्टोरी बड़े पर्दे पर रिलीज होने की तैयारी हो रही है। जी हां, सुकेश चंद्रशेखर की लाइफ पर फिल्म बनने जा रही है।
आनंद कुमार बनाएंगे फिल्म
बता दे कि, बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर आनंद कुमार सुकेश की लाइफ पर बेस्ड फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तिहाड़ के जेलर (एसपी जेल) दीपक शर्मा ने कहा कि सुकेश की कहानी में लोगों को काफी दिलचस्पी है। उन्होंने यह भी कहा कि आनंद कुमार ने सुकेश के बारे में कुछ जानकारी जुटाने के लिए जेल का दौरा किया था। इसके बाद दीपक ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर आनंद कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें सुकेश चंद्रशेखर प्रोजेक्ट के रूमर्स को कंफर्म किया था।
फिल्ममेकर जानकारी कर रहे हैं इकट्ठा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आनंद के एक करीबी सूत्र ने कथित तौर पर कंफर्म किया है कि फिल्म मेकर इस बारे में जरूरी और अनकही जानकारी कलेक्ट कर रहे हैं। जिसने भारत में राजनेताओं मशहूर हस्तियों और व्यापारियों को हिला कर रख दिया है।
2024 के अंत तक हो सकती है रिजीज
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, फिल्ममेकर ने 6 महीने के लिए राजधानी दिल्ली में एक आलीशान होटल भी बुक किया है। जहां लेखक जल्द ही रुकेंगे और इस प्रोजेक्ट को डिवेलप करेंगे। इस बीच कास्टिंग और लोकेशन सीक्रेट रखी गई है और जल्द ही ने भी रिवील किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के 2024 के एंड यार 25 की शुरूआत में रिलीज होने की उम्मीद है।