Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

विक्की कौशल से लेकर अक्षय कुमार तक , बड़े पर्दे पर दिखाया वर्दी का जलवा

वैसे तो भारतीय सिनेमा में हर तर्ज की फिल्में बनाई जाती हैं जोकि की हमारे समाज से जुडी होती है और मनोरंजन भी भरपूर करती हैं. लेकिन वर्दी से जुड़ी फिल्मों की बात ही कुछ और होती है. जितनी बार भी हम किसी जवान को वर्दी में देखते हैं, उतनी बार हमारा सीना गर्व से चोड़ा हो जाता है. इसी मान और सम्मान को ध्यान में रखते हुए बॉलिवुड में भी कई बार ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिनकी सराहन करें बिना हम रह नहीं सकते. हमारे बॉलिवुड ने हमें कई बार मौका दिया है,कि हम अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को फिल्मों के जरिए men-in-uniform अवतार में देख सकें. आर्मी पर बनी फिल्मों ने हमेशा लोगों का दिल जीता है, साथ ही एक्टर्स की एक अलग से छबि भी बनाई है. जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है

‘रुस्तम’

बात करें अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम’ की तो इसने भी दर्शकों के दिल पर राज किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नेवी अफसर का किरदार निभाया है. जो अपनी वाइफ सिंथिया के साथ एक खुशहाल तरीके से रहता है.  लेकिन उसे बाद में पता चलता है कि उसके ही करीबी दोस्त, विक्रम के साथ उसकी वाइफ का अफेयर है. और इसी फिल्म में अक्षय के किरदार पर अपने दोस्त की हत्या का आरोप लगाया जाता है. जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो लोगों ने इसकी खूब सराहना की और ‘रुस्तम’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की फिल्म की 100 करोड़ के पार गई.

RUSTAM

‘मेजर’

‘मेजर’ इस फिल्म में मुख्य किरदार अदिवि शेष ने निभाया है. मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में नजर अदिवि शेष काफी ज्यादा सुंदर लग रहे. आपकों बता दें कि मेजर संदीप मुंबई में हुए 26/11/2008 के सबसे घातक आतंकी हमले में शहीद हुए थे. इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी दृढ़ता, विश्वास, धैर्य और साथ ही सॉफ्टनेस को दिखाया गया है. इस फिल्म ने अभी सिनेमाघर में दस्तक नहीं दी है फिर भी अदिवि शेष का यह किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है. यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी.

MAJOR

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक विक्की कौशल भी वर्दी में अपना जलवा दिखा चुके हैं. विक्की कौशल ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में ‘जोश’ को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की थी.

URI

इस फिल्म में उन्होंने एक मेजर की भूमिका निभाई थी. उनके लुक ने खासकर फीमेल फैंस को अपनी ओर आकर्षित भी किया था और आज विकी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles