DK News India

Funny Wedding Video: घोड़ी नहीं मिली तो गधे पर ही बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

IMG 20221028 110546IMG 20221028 110546


Groom Arrived on Donkey with Baraat: सोशल मीडिया पर अक्सर शादी विवाह से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो इतने दिलचस्प होते हैं कि, आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया ।जिसमें एक दूल्हे इस अंदाज में बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। जिसे देख कर हर किसी की नजर उस पर ही टिकी रह गई। सोशल मीडिया पर जिसने भी इस वीडियो को देखा वाले लोग दंग रह गए।


दिलचस्प वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोड़ी की बजाए गधे पर बारात सजा कर पहुंच गया ।यह नजारा देखकर आप भी और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आपने अब तक बारात घोड़ी पर, रथ पर, और गाड़ी में आती हुई देखी होगी। लेकिन पहली बार आप इस वीडियो में दूल्हे को गधे पर सवार देखेंगे।


गधे पर सवार होकर शादी करने पहुंचा दूल्हा


वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। क्योंकि एक दूल्हे ने एक अलग किस्म का ही नजारा पेश कर दिया है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि, दूल्हे अपनी शादी बरात में ले जाने के लिए घोड़ी नहीं मिली तो वो गधे पर सवार होकर दुल्हन के लिए बरात लेकर पहुंच गया। गधे पर दूल्हे को सवार देख वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी कंट्रोल करते दिखा। इतना ही नहीं एक महिला गधे पर बैठे दूल्हे पर न्योछावर डालती हुई भी दिखी। यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है लेकिन जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है , तब से ही लोग हस हस कर पागल हुए पड़े हैं।


वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर, इस वीडियो को “funtaap” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है ।वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “क्या बात है सर घोड़ी नहीं तो गधी ही सही” लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी और सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे की खूब मौज ले रहे हैं ।एक यूजर ने लिखा देख रहे हो विनोद क्या-क्या देखना पड़ रहा है वहीं दूसरी सर का सवाल था ऐसे लोग आते कहां से हैं।
Exit mobile version