G20 Summit 2023: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले दो दिनों से चल रहे G20 समिट 2023 का आज (10 अगस्त 2023) को समापन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट के समापन की घोषणा के साथ ही जी-20 2024 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी है। पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को पारंपरिक गैवल (अध्यक्षता का प्रतीकात्मक हथोड़ा) सौंप दी है। वहीं ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल के 1 दिसंबर से जी-20 समूह के अध्यक्षता का कार्यभार संभालेगा।
ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी बधाई
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने जी20 के नेतृत्व पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, मैं जी-20 समूह का कुशलता पूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। बकौल लूला डा सिल्वा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी राजनीतिक ताकत बरकरार रखने के लिए स्थाई, गैर स्थाई सदस्यों के रूप में नए विकासशील देशों की आवश्यकता है। हम विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विकासशील देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं।
संस्कृति के एक श्लोक के साथ समापन की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा की वकालत की है। इसके लिए नवंबर के अंत में G20 समूह के वर्चुअल शिखर सम्मेलन के आयोजन का प्रस्ताव दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, बहुपक्षीय विकास बैंकों का दायरा बढ़ाने पर तत्काल रूप से प्रभावी निर्णय लेने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा संस्कृति के एक श्लोक का संदर्भ देते हुए पूरे विश्व में शांति और कल्याण की प्रार्थना की।