DK News India

GADAR-2 OTT: गदर-2 के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

gggg

GADAR-2 OTT Release: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर बहुचर्चित फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। रिलीज के दूसरे हफ्ते बीत जाने के बाद भी फिल्म अभी भी कई मल्टीप्लेक्स हाउसफुल चल रहे हैं। सनी देओल के इस सुपर डुपर हिट फिल्म को दर्शकों का भर भर के प्यार मिल रहा है। इसी बीच उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। बता दे कि, फिल्म के मेकर्स अब इस फिल्म को बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी रिलीज करने जा रहे हैं। तो चलिए आपको इस रिपोर्ट के माध्यम से बताते हैं कि ग़दर 2 कौन सी OTT पर रिलीज होगी।

प्रोड्यूसर ने रिलीज को लेकर दिए संकेत

अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ग़दर 2 अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। उम्मीद की जा रही है ओटीटी पर भी ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ओटीटी के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा। नियम की माने तो कोई भी फिल्म सिनेमा घरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। लेकिन ग़दर 2 के साथ ऐसा नहीं होगा।गदर2 के प्रोड्यूसर ने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी है।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

उन्होंने कहा है कि, ग़दर 2 रिलीज से कम से कम 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म फॉर्म पर रिलीज होगी। ओटीटी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। दिवाली के समय यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है।क्योंकि वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। प्रोड्यूसर ने बताया कि, जी 5 के पास फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों राइट्स हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसकी वजह से डिजिटल स्ट्रीमिंग भी देरी की जा रही है।

Exit mobile version