DK News India

Gadgets News: अपने फोन से आज ही हटा दें ये एप्स ,लोगों के बैंक अकाउंट से गायब हो रहे हैं पैसे

IMG 20221031 182326 1 scaledIMG 20221031 182326 1 scaled

Touchscreen smartphone with cloud of colorful application icons isolated on white background

Delete these apps from Smart phones: स्मार्ट फ़ोन आने के बाद हमारे जीवन के बहुत से ऐसे काम है, जो इसके मदद से आसानी से हो जा रहे हैं। लेकिन स्मार्टफोन जितना फायदेमंद है, उस से बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक भी है। स्मार्ट फ़ोन आने के बाद सबसे बड़ी चुनौती साइबर सिक्योरिटी की है। क्योंकि दिन-प्रतिदिन हमारे फ़ोन से जरुरी डाटा चोरी होती रहती है। हमारे फ़ोन में कई ऐसे ऐप है, जिसके जरिए हमारे फोन से आसानी से डाटा चोरी हो सकता है। इसलिए हमें किसी भी ऐप को डाउनलोड करते समय कई बातों पर ध्यान देना जरुरी होता है। कई इस तरह के मामले सामने आते हैं कि, अचानक बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। आज हम इस स्टोरी में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे जिससे आपके बैंक अकाउंट के साथ साथ प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी।


गूगल ने पिछले दिनों कई एप्स को किया था डिलीट

गूगल ने पिछले दिनों अपने प्लेस्टोर से कई एप्स को डिलीट कर दिया था। दरसल ये सभी ऐप्स यूजर्स के डाटा बिना इजाजत हासिल कर रही थी। Meta (Facebook ) ने दावा किया था कि ,10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अपने स्मार्ट फ़ोन में ऐसे एप्स को डाउनलोड कर लिया है, जो उनकी निजी डाटा चुरा रही है। इसके बाद हड़कंप मच गया और गूगल इस पर रिसर्च करने के बाद अपने प्ले स्टोर से इन सभी एप्स को चिन्हित कर डिलीट कर दिया।

मोबाइल में एप्स डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप भी कोई ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको काफी सावधानी बरतने की जरुरत है। अगर आप कोई भी ऐप Play Store या Apple Store से डाउनलोड करते हैं तो सबसे पहले उसके रिव्यु को काफी बारीक़ तरीके से पढ़ना चाहिए। उसके बाद ही app को डाउनलोड करना चाहिए। कई लोग ऐप से जुडी अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। आपको इसे बहुत ही ध्यान से पढ़ना चहिए। बाद में अगर उसका रिव्यु ज्यादा निगेटिव दिखे तो ,नहीं डाउनलोड करना चाहिए। क्योंकि मैलवेयर के बाद फ़ोन में और भी परेशानी हो सकती है। 

Android Users के लिए ऐसी एप्स से बचना काफी आसान हो जाता है। क्योंकि बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर एंड्रॉइड यूजर्स को मिलते हैं ,जो ऐसे मैलवेयर को हटा सकते हैं। Joker Malware की बात सामने आने के बाद कई टेक कंपनियों की चिंता भी बढ़ गई थी। कुछ समय पहले इसको लेकर नई रिपोर्ट भी सामने आई थी। मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए “Optimizing  और “Cleaning ” शामिल हैं ,जैसे super Clean ,Rocket Cleaner  इसके लिए काफी बेस्ट हैं।

Exit mobile version