Google Earthquake Alert System in India:अब भारत में भी एंड्रॉयड फोन यूजर्स को भूकंप आने से कुछ पहले ही अलर्ट मिल जाएगा। दरअसल, गूगल(Google)ने एक ऐसा सिस्टम लॉन्च किया है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को भूकंप आने की सूचना भूकंप आने से पहले ही दे देगा। गूगल का यह नया सिस्टम, फोन में मौजूद एक्सलेरोमीटर सेंसर को यूज करके भूकंप की आशंका का पता लगा लेता है और एडवांस में ही फोन यूजर की उसकी जानकारी दे देता है।
ये सिस्टम पहले से ही कई देशों में है मौजूद
एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल का ये अलर्ट सिस्टम पहले से कई देशों में मौजूद है और भूकंप की जानकारी पहले देकर लोगों की जान बचा रहा है।अब गूगल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया है। भारत ने इसे नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(NDMA) और नेशनल सीसमोलॉजी सेंटर(NSG) के साथ मिलकर लॉन्च किया है।
ऐसे करेगा काम
गूगल के अनुसार यह सिस्टम एंड्रॉयड फोन को एक मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर(भूकंप की जानकारी देने वाली मशीन)में बदल देता है। इसके लिए वह फोन में मौजूद एक्सेलरोमीटर को यूज करता है। अगर फोन अचानक वाइब्रेट करने लगे साथ ही ऐसा ही कई फोन में एक समय पर एक साथ ,हो तो समझ लेना चाहिए कि भूकंप आने वाला है। गूगल का सर्वर भूकंप आने से पहले इसका अंदाजा लगा सकता है और यह भी अंदाजा लगा सकता है कि वह कितनी तीव्रता के साथ आ रहा है।
दो तरह के आएंगे अलर्ट
गूगल का सर्वर आसपास के सभी फोन पर अलर्ट भेजता है। भूकंप की तीव्रता के आधार पर इसे दो प्रकारों में बांटा गया है। पहला ‘Be Aware Alert’ के नाम से, जो यूजर को 4.5 तक की तीव्रता के भूकंप के बारे में अलर्ट भेजता है। वहीं दूसरा ‘टेक एक्शन अलर्ट (Take Action Alert)’भेजता है। जो यह बताता है कि भूकंप 4.5 से कहीं ज्यादा तीव्रता से आ रही है और जान बचाने के लिए एक्शन लेने की जरूरत है।