DK News India

Gujarat Election: गुजरात में हुआ लगभग 60 फ़ीसदी मतदान, केजरीवाल ने लोगों को दिया धन्यवाद

IMG 20221201 234622IMG 20221201 234622


Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले पेज के लिए मतदान खत्म हो गया है। मतदान करने का समय शाम 5:00 बजे तक था। गुरुवार 1 दिसंबर को गुजरात विधानसभा की कुल 183 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत वोटिंग हुई। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी हिस्से के 19 जिले शामिल है। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।


निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले फेस में करीब 60.20 फ़ीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। नर्मदा में सबसे ज्यादा 73.03 फ़ीसदी और पोरबंदर में सबसे कम 53.87 फ़ीसदी मतदान हुआ है। पिछली बार 67% मतदान हुआ था। यानी इस बार लागू 7% कम मतदान हुआ है। कुछ छिटपुट घटनाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायतें को छोड़ दें तो सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया कमोबेश शांतिपूर्ण रही। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।


13,065 मतदान केंद्रों से हुआ लाइव वेबकास्ट
गुरुवार को 14383 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ था। जिनमें से 3311 शहरी और 11071 ग्रामीण इलाके हैं। वोटिंग पर नजर रखने के लिए 13,065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्ट किया गया। गुजरात में 27 सालों से बीजेपी की सरकार है और पार्टी लगातार सातवीं बार सत्ता पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही है। इस बार बीजेपी का मुकाबला ना केवल कांग्रेस से है बल्कि आम आदमी पार्टी से भी है। जो अपने आप को मुख्य विपक्षी दल साबित करने के प्रयास में जुटी है।


केजरीवाल ने लोगों को दिया धन्यवाद
गुजरात में हुए बंपर वोटिंग से बेहद खुश आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गुजरात के लोगों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया, परिवर्तन”। उनके अनुसार इस बार हुए ज्यादा वोटिंग सत्ता परिवर्तन के संकेत दे रहे हैं


आज पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो
अब नेताओं ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 30 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें। वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अहमदाबाद में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह के साथ रोड शो किया। रोड शो के दौरान भगवंत मान ने पंजाब के लोगों की जीरो बिजली बिल भी दिखाएं। वहीं केजरीवाल ने वादा किया कि उनकी सरकार गुजरात में आएगी तो लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा साथ ही गुजरात के सभी महिलाओं को ₹1000 प्रति महीने के हिसाब से सहायता राशि भी दी  जाएगी।
Exit mobile version