Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Gujarat Election: गुजरात चुनाव में AAP का बड़ा दांव, स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी आप!

Gujarat Election:

गुजरात चुनाव की सियासी बिसात बिछ चुकी है। अगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों के एलान नहीं हुए हैं लेकिन सभी पार्टियां रेस के लिए तैयार है बस सिटी बजने का इंतजार है। चुनाव में अपनी जीत के लिए सभी पार्टी अपने अपने तिगड़म लगा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में बड़ा दांव खेलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक आप पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी स्थानीय चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि अभी ये साभ नहीं हुआ है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सीएम फेस कौन होगा

कौन होगा गुजरात सीएम का चेहरा

बताया जा रहा है कि इसके लिए आप कैंपेन चलाएगी औऱ लोगों से सुझाव मांगेगी। दरअसल पंजाब विधान सभा चुनाव के दौरान तारीखों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का ऐलान किया था। अब बताया जा रहा है कि पार्टी गुजरात में भी इसी तरह का कदम उठा सकती है

90 से 93 सीटें मिल सकती है- केजरीवाल

बता दें कि गुजरात के पंचमहाल में जनसभा के दौरान आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 90 से 93 सीटें मिल सकती है। केजरीवाल ने इस चुनावी रैली में बीजेपी पर हमला भी बोला था। उन्होंने कहा थआ कि आम आदमी पार्टी इस चुनाव में 93 सीटें जीतेगी, लेकिन ये आपकी जिम्मेदारी है कि इस आंकड़े को 150 तक पहुंचाएं

छठ के बाद हो सकता है गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान

आपको बता दें  कि हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। माना जा रहा है कि छठ के बाद चुनाव आयोग गुजरात के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्र की माने तो 1 नवंबर को आयोग तारीखों का ऐलान करेगा। यहां पर चुनाव दो चरणों में होगा जबकि मतगणना 8 दिसंबर को हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles