Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Gurugram: महिला ने अपने स्मार्ट वॉच के मदद से चोरी हुए फोन को कुछ ही घंटो में वापस ले आई

The woman brought back the stolen phone : गुरुग्राम से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है ।हुआ ये कि एक झपटामार चोर ने दुकान पर समान ले रही एक महिला से मोबाइल छीन कर भाग गया। फिर महिला ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए चोरी हुए मोबाइल फोन को कुछ ही समय के अंदर वापस ले लिया । महिला ने स्मार्ट वॉच से अपने मोबाइल लोकेट कर लिया और झपटामार को पिट कर अपना फोन वापस ले आई। अब जब यह घटना सामने आई है तो सोशल मीडिया पर इस महिला की जमकर तारीफ हो रही है।

जानिए क्या है पूरा माजरा ?

एक निजी चैनल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर- 23 का यह मामला 28 अगस्त का है। महिला का नाम पल्लवी कौशिक है ,जो गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। पल्लवी 28 अगस्त की शाम घर का सामान लेने के लिए हुड्डा मार्केट गई थी। सामान लेने के बाद पैसे देने के लिए पल्लवी ने मोबाइल निकाला ,जब वह दुकान का क्यूआर कोड स्कैन कर रही थी, तभी एक शख़्स उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गया ।पल्लवी ने शोर मचाया लेकिन वह शख्स वहां से भागने में सफल रहा।

पल्लवी भी आरोपी के पीछे भागी। लेकिन तब-तक झपटामार निकल लिया। इसके बाद उसने खुद आरोपी को खोजना शुरू किया।जब वह चोर को पकड़ने में सफल नहीं हुई तो उन्होंने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर अपने स्मार्ट वॉच से अपना मोबाइल लोकेट करने की कोशिश की ।स्मार्ट वॉच में बीप बीप की आवाज आ रही थी, तो पल्लवी समझ गई कि फोन और झपट्टा मार चोर आस-पास में ही कहीं है। बहुत ढूंढने के बाद रात के करीब 9:00 बजे आरोपी सेक्टर 23 की एक गली में बाइक पर बैठा हुआ मिला। बाइक पर बैठ कर झपटामार चोर चुराया हुआ फोन में कुछ कर रहा था।

पुलिस को दिए बयान के अनुसार पल्लवी धीमे कदमों के साथ पीछे से छपटामार के पास पहुंची और उसके सिर पर जोर से मुक्का मारा । मुक्का लगने की वजह से झपट्टा मार के हाथ से फोन गिर गया। महिला को सामने देखकर आरोपी घबरा गया और फोन वही छोड़कर भाग निकला। इसके बाद पल्लवी घर आई और अगले दिन पुलिस में लिखित शिकायत की ।

पुलिस ने बताया कि जितनी देर फोन आरोपी के पास था उसने UPI के जरिए 50,000 के आसपास दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। पुलिस ने 3 अक्टूबर को इस मामले में पल्लवी की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 379, 379A और 420 के तहत FIR दर्ज कर ली। पुलिस उन बैंक अकाउंट की जांच कर रही है, जिसमें आरोपी ने पैसे भेजे थे। ख़बर लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles