Congress AAP Alliance: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है। जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है। बता दें कि राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए हरियाणा के नेताओं को कहा। हालांकि अभी भी हरियाणा का प्रदेश नेतृत्व इस गठबंधन के पक्ष में नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आप हरियाणा में 10 सीटें मांग रही तो वहीं कांग्रेस ने 7 सीटों का ऑफ़र दे दिया है। अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी और आप के बीच गठबंधन हो पाती है या नही।
बीजेपी ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस और आप की गठबंधन की खबर पर भाजपा नेता अनिल विज ने तंज कसा है उन्होंने कहा, “कल तक भूपेंद्र हुड्डा समेत हरियाणा कांग्रेस के सभी नेता यह दावा कर रहे थे कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए इतने उम्मीदवार हैं, लेकिन अब लोग पूरे नहीं हो रहे तो वे बाहर से लोगों को ला रहे हैं। हमेशा कमजोर व्यक्ति ही सहारा लेता है, हरियाणा में कांग्रेस बहुत कमजोर है, उनमें अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है।”