DK News

Haryana Election: बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, दो सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा मैदान में

Haryana ElectionHaryana Election

BJP List For Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. दो मुस्लिम उम्मीदवार को भी टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट के साथ ही बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 88 सीटों पर उम्मीवार घोषित कर दिए. पहली लिस्ट में 67 सीटों पर कैंडिडेट्स के ऐलान किए गए थे. दो सीटों पर अभी ऐलान होने बाकी हैं….आज जारी हुई लिस्ट में 21 नाम है.

इस दो सीट पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

फिरोजपुर झिरका सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना सीट से ऐज़ाज़ खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. जुलाना सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस के टिकट पर पहलवान विनेश फोगाट मैदान में हैं….35 साल के योगेश बैरागी एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन रहे हैं। कोरोना काल में वंदेभारत मिशन में अहम भूमिका निभाई। नौकरी के बाद राजनीति में उतरे हैं….इसके साथ

हरियाणा में बीजेपी की दूसरी लिस्ट

नारायणगढ़ – पवन सैनी
पेहोवा- जय भगवान शर्मा
पुंडरी – सतपाल जाम्बा
असंध – योगेन्द्र राणा
गनौर – देवेन्द्र कौशिक
राई – कृष्णा गहलावत
बरोदा – प्रदीप सांगवान
जुलाना – कैप्टन योगेश बैरागी
नरवाना – कृष्ण कुमार बेदी
डबवाली – सरदार बलदेव सिंह मालीयाना
ऐलनाबाद – अमीर चंद मेहता
रोहतक – मनीष ग्रोवर
नारनौल – ओम प्रकाश यादव
बावल – डॉ. कृष्ण कुमार
पटौदी – बिमला चौधरी
नूंह – संजय सिंह
फिरोजपुर झिरका – नसीम अहमद
पुन्हाना – ऐज़ाज़ खान
हथिन – मनोज रावत
होडल – हरिंदर सिंह रामरतन
बड़खल – धनेश अदलखा

Exit mobile version