Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है…बीजेपी जहां सत्ता में वापसी के लिए दम भर रही है….वहीं कांग्रेस भी इस बार सत्ता में आने का सपना देख रही है…दोनों की पार्टियों की नज़र खिलाड़ियों पर है….दंगल में विरोधियों को धूल चटाने वाले हरियाणा के छह से अधिक खिलाड़ी इस बार विधानसभा चुनाव की सियासी पिच पर दम दिखा सकते हैं… अलग-अलग दल अलग-अलग खिलाड़ियों को साधने में जुटे हैं…कौनसा खिलाड़ी चुनावी दंगल में उतरेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन सियासी पार्टियां खिलाड़ियों के लिए मैदान तैयार करने में जुटी हैं…
3 खिलाड़ियों पर कांग्रेस की नज़र है
बजरंग पूनिया- बजरंग पूनिया झज्जर से ताल्लुक रखते हैं
विनेश फोगाट- विनेश फोगाट बाढड़ा की रहने वाली हैं
साक्षी मलिक- साक्षी मोखरा गांव की रहने वाली हैं
ओलंपियन बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और पहलवान साक्षी मलिक पर कांग्रेस की नजर है… कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा लंबे समय से दोनों ही खिलाड़ियों के संपर्क में हैं… बजरंग पूनिया झज्जर से ताल्लुक रखते हैं और विनेश फोगाट बाढड़ा की रहने वाली हैं…वहीं साक्षी मलिक महम विधानसभा क्षेत्र के मोखरा गांव की रहने वाली हैं….
हालांकि, अभी तक इन खिलाड़ियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं…. वहीं, पिछले चुनाव में बीजेपी के टिकट पर तीन ओलंपियन खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई थी। ये एक बार फिर से टिकट के लिए दावा ठोक रहे हैं…दूसरी तरफ पिछले चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा चुके तीन खिलाड़ी बीजेपी से टिकट के दावा ठोक रहे हैं
बीजेपी के खिलाड़ी
योगेशवर दत्त
बबीता फोगाट
संदीप सिंह
ओलंपियन योगेशवर दत्त 2019 में बरोदा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं… बरोदा उपचुनाव में भी उन्होंने बीजेपी से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन दोनों बार हार का सामना करना पड़ा… इसी तरह ओलंपियन खिलाड़ी बबीता फोगाट ने चरखी दादरी से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा 2019 का चुनाव लड़ा था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी सोमबीर सांगवान ने उनको हरा दिया था…. हॉकी के पूर्व कप्तान संदीप सिंह बीजेपी के टिकट पर पिहोवा से विधायक चुने गए और मनोहर लाल सरकार में मंत्री भी बने… ये तीनों ही खिलाड़ी फिर से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और टिकट के लिए मजबूती से दावा ठोक रहे हैं…