DK News

Haryana Political Crisis: मनोहर लाल ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, BJP-JJP गठबंधन टूटा

20240312 12041120240312 120411

Haryana CM Manohar Lal Khattar Resigns: हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया।बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राज्य में दोनों सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत की। लेकिन दोनों दलों के बीच बात नहीं बनी।


इस वजह से टूटा गठबंधन
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी नेताओं का एक वर्ग गठबंधन का विरोध कर रहा है। बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। JJP ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था। वहीं जेजेपी 2 लोकसभा सीट मांग रही थी। वहीं बीजेपी सिर्फ एक ही सीट देने पर राजी थी। इसी वजह से दोनों के बीच बात नहीं बनी और गठबंधन टूट गया।

गठबंधन टूटने के बाद भी बनेगी सरकार

जेजीपी से गठबंधन टूटने के बाद भी एनडीए के पास बहुमत है। बीजेपी के 41 विधायक के साथ एक गोपाल कांडा की पार्टी के विधायक और 7 निर्दलीय विधायक भी सरकार के साथ हैं। इसके बाद एनडीए के पास आंकड़ा 49 हो जाता है। जबकि सरकार बनाने के लिए सिर्फ़ 46 विधायकों का समर्थन चाहिए।

Exit mobile version