DK News

हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का जादू

sapnasapna

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का देश में बच्चा बच्चा दीवाना है जब सपना स्टेज पर थिरकती हैं तो हर कोई उसके साथ झूमने लगता है. लेकिन आज हमकों बताएंगे की आखिर सपना किसके गानों पर या किसके डॉयलॉग पर थिरक उठती है.

इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म पुष्पा तो आपको याद ही होगी जिसने जनता के दिल पर अपना कब्जा कर लिया है तो वहीं हर जहग यह फिल्म धमाल मचा रही है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को जो लोग रिलीज से पहले फ्लॉवर समझ रहे थे. रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने उनका भ्रम दूर कर दिया है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है. सिर्फ फैंस ही नहीं कई बड़े-बड़े सेलेब्स पर भी पुष्पा का जादू चल रहा है. फिल्म के गाने हो, एक्शन हो या फिर डायलॉग, सभी बेहतरीन तरीके से ट्रेंड हो रहे हैं. और अल्लू अर्जुन की पुष्पा के जादू से हरियाणा की सुपर डांसर सपना चौधरी भी खुद को बचा नहीं पाई हैं.

सपना चौधरी के उपर भी पुष्पा का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सपना की वायरल विडीयोज कह रही हैं. सपना चौधरी ने पुष्पा के फेमस डायलॉग पर इंस्टा रील बनाई जोकि काफई ज्यादा वायरल हो रही है. वीडियो में सपना चौधरी का स्वैग देखते ही बनता है. इंटेंस लुक देने की सपना चौधरी ने काबिले तारीफ कोशिश की है. उनके डांस की तरह उनके एक्सप्रेशंस भी कमाल के नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा- पुष्पा आग लगा दी. इसके साथ ही सपना का पुष्पा अवतार भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने फनी कमेंट कर लिखा- बहुत खूब दीदी. ससुराल वालों के सामने झुकना नहीं. दूसरे एक शख्स ने लिखा- ये पुष्पा बहुत अच्छी लगी. किसी ने लिखा झुकना नहीं तो कोई सुपरब लिख रहा है. वहीं बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की तों,  साउथ की ये रीजनल फिल्म देखते देखते पूरे भारत में फेमस हो गई. पुष्पा के हिंदी वर्जन ने ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस फिल्म की सफलता ने सभी को हैरान करके रख दिया है. आपकों बता दें कि जल्द ही इस फिल्म का इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा. पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ अहम भूमिका में रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं.

Exit mobile version