Viral Video: विदेशी बीवी के सिर पर हरयाणवी पति ने रखी घास की गठरी,वीडियो खूब हो रहा है वायरल
Sumit Jha
India-Australian Couple Video: सोशल मीडिया पर समय-समय पर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार ऐसे वीडियो होते हैं जिसे देखने के बाद लोग लोटपोट हो जाते हैं ,साथ ही उस वीडियो को बार-बार देखने की इच्छा होती रहती है ।आजकल ऐसे ही एक इंडियन- ऑस्ट्रेलियन कपल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इन दोनों की क्यूट सी केमिस्ट्री देखने वालों को खूब पसंद आ रही है। वीडियो देखने के बाद विदेशी बहु का देसी स्टाइल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हरियाणा का एक लड़का जब अपनी ऑस्ट्रेलियन पत्नी के साथ अपने गांव आया। तो उसने अपनी पत्नी के साथ वीडियो अपने खेतों में जाकर बनाया। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जब भी कोई विदेशी भारत आता है तो यहां के रहन-सहन , संस्कृति को देखकर हैरान हो जाता है, और वह इस संस्कृति को जीना चाहता है देखना चाहता है। इस वीडियो को देखकर आप यही अंदाजा लगा सकते हैं।
विदेशी बहु का देसी अंदाज
वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला अपने हरियाणवी पति के साथ उसके गांव में घूमती हुई दिख रही है। खेतों की पगडंडियों से चलते हुए एक जगह पर पहुंचती है। जहां पर बहुत सारा खास का गट्ठर रखा हुआ है, थोड़ी देर में अपनी पति की मदद से उस गट्ठर को अपने सिर पर रखती हैं। फिर उस गट्ठर को सिर पर रखकर थोड़ी दूर चलती है। हालांकि गट्ठर भारी होने की वजह से थोड़ी ही दूर लेकर चल पाती है।
हरियाणा के रहने वाले लवलीन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहते है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मूल की महिला से शादी की है और वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफअभी तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है ।लोग विदेशी मैम की देसी अवतार देख कर खूब तारीफ़ भी कर रहें हैं।साथ कई यूजर्स ने वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने हरियाणवी में लिखा कि ” गांव आते ही सर पे न्यार की गठरी चकादी हरियाणा आले न बदले ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इंडिया वाली ध्यान से देख लो कैसे काम करें अंग्रेजन…. और एक इंडिया वाली है जो अब AC में पड़ी रहती है”। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “यों काम हरियाणा वाले ही कर सकते हैं”। कैसी लगी आपको ये स्टोरी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।