Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में कल(2 जुलाई) को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 121 पहुंच गई है। जबकि 28 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सीएम योगी ने घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है। वहीं अब इस मामले को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है। राजद सांसद मनोज झा ने इस घटना को लेकर सवाल उठाया है।
“क्या यह देश हादसों का देश बनकर नहीं रह गया है?”
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “क्या यह देश हादसों का देश बनकर नहीं रह गया है?… एक दिन श्रद्धांजलि, दो लाख रुपए का मुआवज़ा फिर सामान्य जीवन। हमेशा की तरह व्यापार वाली जो सोच है, सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है, सरोकार बनाने की चिंता नहीं है। कौन मरे हैं, साधारण लोग, कोई फर्क नहीं पड़ता… यही हमारी सोच और मानसिकता हो गई है।
मनोज झा ने पीएम मोदी पर उठाया सवाल
उन्होंने आगे कहा कि, कल हादसा हुआ तो क्या प्रधानमंत्री को अपना भाषण नहीं रोकना चाहिए था? लगातार बोलते रहें, इसलिए मैं कहता हूं यह हादसों का देश है और किसी को कोई चिंता नहीं, कोई SOP नहीं…उन्हें बताइए कि सरकार का काम डुगडुगी बजाना नहीं होता है, सरकार का काम होता है लोगों को महफूज़ रखना…”