DK News

Hathras Stampede: अब प्रेमानंद जी महाराज रात में नहीं करेंगे पदयात्रा, हाथरस हादसे के बाद फैसला

IMG 20240704 131554IMG 20240704 131554

Premanand ji Maharaj: यूपी के हाथरस में कल(2 जुलाई) को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 121 पहुंच गई है। जबकि 28 लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं। वहीं ये घटना उस वक्त घटी जब लोग बाबा सूरजपाल के चरणों की धूल लेने के लिए दौड़े। वहीं इस घटना के बाद मथुरा के प्रेमानंद जी महराज ने बड़ा फैसला लिया है। प्रेमानंद जी महराज ने सुबह करने वाले पदयात्रा को रद्द कर दिया है। सुबह 2 बजे शुरू होने वाले इस पदयात्रा में भारी भीड़ जुटती थी। अब प्रेमानंद जी महराज ने पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है।
पत्र जारी कर यात्रा किया स्थगित
प्रेमानंद जी महराज के टीम की और से जारी पत्र में कहा गया है कि, हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है।उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं ।

Exit mobile version