DK News India

Hathras Stampede: हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से करेगें मुलाकात

IMG 20240704 125604 jpgIMG 20240704 125604 jpg

Rahul Gandhi to Visit Hathras: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है।बता दें कि,  यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि बाबा के सत्संग में हुए भगदड़ में सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अभी भी घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद से ही भोले बाबा अभी तक फरार है। पुलिस बाबा को नहीं पकड़ पाई है।


घटना पर राजनीति तेज
वहीं इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। सीएम योगी ने घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दे दिया है। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है। और इसे प्रशासन की विफलता बताया है। साथ ही इसको लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। दूसरी तरफ़ वहीं अब इस मामले को लेकर देश भर में राजनीति तेज हो गई है। राजद सांसद मनोज झा सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने इस घटना को लेकर सवाल उठाया है।

Exit mobile version