DK News India

Heera Ben Modi Death: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां, प्रधानमंत्री ने भाईयों के साथ दी मुखाग्नि

20221230 13524420221230 135244


PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा शुक्रवार सुबह 9:26 बजे पंचतत्व में विलीन हो गईं। नरेंद्र मोदी ने अपने भाईयों के साथ उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम सफर के दौरान हुए मां की पार्थिव दे कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले। यात्रा के दौरान पीएम मोदी शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।
हीराबा मोदी का शुक्रवार तड़के 3:30 बजे यूएन मेहता हॉस्पिटल में निधन हुआ। वह 100 साल की थीं। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत थी।


7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ही निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पीएम मोदी की मां का पार्थिव दे यहीं रखी गई थी। मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। सेक्टर 30 से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।


कर्तव्य पथ पर लौटे पीएम मोदी
मोदी ने अपना कोई तय कार्यक्रम रद्द नहीं किया है अंतिम संस्कार के बाद सीधे अहमदाबाद स्थित राजभवन गए। यहीं से उन्होंने वर्चुअल माध्यम से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट की भी सौगात दी। आज बंगाल में हो रहे राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भी वर्चुअल माध्यम से ही जुड़ेंगे।


“आज मुझे आप सबके बीच आना था, मैं निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका”
पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज मुझे आप सबके बीच आना था। मैं निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका। मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है। बंगाल के कण-कण में आजादी का इतिहास समाया हुआ है। जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ है वहीं से वन्दे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रहा हूं।

Exit mobile version