Heli Service in Agra-Mathura: उत्तर प्रदेश में अब ताज नगरी आगरा और भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा शहर की खूबसूरती को ऊपर से निहारा जा सकेगा। यूपी सरकार ने आगरा और मथुरा में पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया गया है। आगरा मथुरा में हेली सर्विस (Heli Service) शुरू करने की एएमयू पर साइन कर दिए गए हैं।
पीपीपी मोड पर होगा संचालन
इस हेली सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। इसके लिए आगरा और मथुरा दोनों जगह पर हेलीपैड तैयार कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर हेली सेवा शुरू की जा सकती है। मंगलवार को पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में मेजर्स राजस एयरो एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन हो गया।
आसमान से देख सकेंगे ताजमहल
आगरा में ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तते हैं। ऐसे में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटक आसमान से इन ऐतिहासिक धरोहरों को देख सकेंगे। आगरा के इनर रिंग रोड पर हेलीपैड का निर्माण पहले ही हो चुका है। यहां से यात्री ताजमहल, आगरा का लाल किला, बेबी तक और फतेहपुर सीकरी तक देख सकेंगे।
कई शहरों में शुरू की जायेगी हेली सर्विस
इसके साथ ही मथुरा में भी गोवर्धन पर्वत, वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, यूपी में घरेलू पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। विदेशी पर्यटक भी यूपी में बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे में पर्यटकों को खास सुविधाएं देने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू की जा रही है। पीपीपी मॉडल के तहत इसे फिलहाल 30 साल की लीज पर दिया जा रहा है। जल्दी से इसी के तर्ज पर राजधानी लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में भी हेली सर्विस शुरू की जाएगी।