Himachal Pradesh News: अगर आप हिमाचल के पहाड़ों में ठंड की छुट्टियां मनाना मनाने जा रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य की सरकार ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। प्रदेश में अगर आप कहीं भी नशे के हालात में सड़क पर इधर-उधर पड़े हुए मिले तो भी आपके ऊपर कार्रवाई नहीं होगी। बल्कि पुलिस उन्हें होटल तक छोड़ेगी। बता दे कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने खुद यह ऐलान किया है। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में यूपी, बिहार दिल्ली, राजस्थान और झारखंड सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पर्यटक छुट्टियां मनाने आते हैं।राज्य में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
रात भर खुली रहेगी रेस्टोरेंट ओर दुकानें
सीएम ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि, राज्य में 5 जनवरी तक ढाबा, रेस्टोरेंट ओर दुकानें रात भर खुले रहेगी। सरकार ने नियमों में ढील दी है। सीएम के मुताबिक अगर पर्यटक कारोबारी का मन है तो वह रात को भी सैलानियों के लिए सेवा उपलब्ध करवा सकते हैं। सीएम सोमवार को शिमला में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के दौरान यह घोषणा की। सीएम ने आगे कहा कि, ‘सैलानी मौज-मस्ती करने आते हैं। उन्हें जेल की शेर करवाना ठीक नहीं अब यदि सैलानी नशे में झूम रहा है तो पुलिस उसे होटल पहुंच जाएगी।’
सिर्फ पर्यटकों के लिए ये सुविधा
शिमला ने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि, वह व्यवस्था सिर्फ सैलानियों के लिए लागू होती है। इसमें स्थानीय लोगों को छूट नहीं मिलेगी। प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदेश के पर्यटक को बहुत नुकसान हुआ था। उम्मीद नहीं थी कि इतनी भरपाई होगी। बता दें कि, बीते दो-तीन दिनों में प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन कुल्लू मनाली में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली थी। एक अंदाज के मुताबिक शिमला में रोजाना कभी 16000 से अधिक सेलानी गाड़ी आ रहे हैं।