DK News

Himanta Bisaw Sarma: ‘…..नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन जाऊंगा’, हिमंत विस्वा सरमा ने INDIA पर साधा निशाना

IMG 20230916 221154IMG 20230916 221154

Asam CM Himanta Biswa Sarma: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस पर असम के मुख्यमंत्री विश्व सरमा ने शनिवार (16 सितंबर) को जोरदार निशाना साधा। हिमंता ने गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल डीएमके के नेता उदय निधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस सहित इंडिया एलायंस के सभी घटक दलों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनको (DMK) को बाहर क्यों नहीं करते? बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा एमपी के कटनी में जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

‘…..नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन जाऊंगा’

उन्होंने मध्य प्रदेश के कटनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस ने नया गठबंधन बनाया इसका नाम इंडी (INDI)रख दिया। इसको बनाने के बाद बोलना शुरू किया कि हम इंडिया हो गए। इस कारण हम चुनाव जीत जाएंगे। मैं कल महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन जाऊंगा? नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम ले लूं तो क्या नेताजी हो जाऊंगा?”

‘डीएमके को गठबंधन से बाहर कर दीजिए’

हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा, इस इंडिया गठबंधन में शामिल डीएमके की सरकार तमिलनाडु में है। इसका कांग्रेस भी पार्ट है। एक नेता ने (उदयनिधि स्टालिन) सनातन को मलेरिया जैसा बता दिया। ए राजा ने बोला कि, हिंदू धर्म एड्स जैसा है। फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला कि, हिंदू धर्म की कोई हैसियत नहीं है।”शर्मा ने आगे कहा, भारत का जो विकास हुआ वह हिंदू लोगों के कारण हुआ। सनातन को जब राहुल गांधी के दोस्त मलेरिया और एड्स बता रहे हैं। आप(राहुल गांधी)इन लोगों के साथ (उदयनिधि स्टालिन और ए राजा) के साथ नहीं है तो डीएमके को गठबंधन से बाहर कर दीजिए।

Exit mobile version