Attack On Hindu Temple in Australia: ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर होने वाले हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर तोड़फोड़ की है।
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 15 दिन के अंदर तीन हिंदू मंदिरों पर हमला हुआ था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। तब भी तोड़फोड़ के साथ मंदिर में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे। ऐसी घटनाओं से साफ तौर पर शांतिपूर्ण और बहुधर्मी भारतीय ऑस्ट्रेलिया समाज में नफरत और बंटवारा करने की कोशिश है।
2 महीने में ये चौथी घटना
स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना शनिवार को तड़के सुबह की है। जब श्रद्धालु सुबह की पूजा के लिए आए थे। इस दौरान ब्रिस्बेन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इस घटना के पीछे खालिस्तान समर्थक बताया जा रहे हैं। बता दें कि 2 महीने के अंदर ऑस्ट्रेलिया में किसी मंदिर से जुड़ी या चौथी घटना है।
खालिस्तानियों ने फ़ोन पर दी धमकी
मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया कि मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे हमारे मंदिर की चारदीवारी पर तोड़फोड़ के बारे में सूचित किया। शुक्ला ने कहा कि वे प्रबंधन समिति की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद विस्तृत बयान देंगे। इससे पहले, ब्रिस्बेन में एक अन्य हिंदू मंदिरों को पाकिस्तान में स्थित खालिस्तान चरमपंथियों से डराने धमकाने वाले फोन आए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है हिंदू
ऑस्ट्रेलिया में हिन्दूओं की कुल आबादी 6.84 लाख है। यहां हिंदू तीसरा सबसे बड़ा धर्म है। यह ऑस्ट्रेलिया की कुल आबादी का 2.7% हिस्सा है। यह आंकड़ें 2021 में हुए जनगणना के हैं। चीन के बाद विदेशी छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की है।