DK News

IAS Puja Khedkar: विवादित IAS पूजा खेडकर की मां पर FIR, पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ था वायरल

IMG 20240713 140412 jpgIMG 20240713 140412 jpg

IAS Puja Khedkar Row: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के बाद अब उनकी मां मनोरमा खेडकर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने मनोरमा के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. दरअसल IAS मैडम की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो पिस्तौल लहराती दिख रही हैं. और वहां मौजूद लोगों को धमकाती हुई नज़र आ रही हैं.


किसानों को दे रही है धमकी
पूजा की मां एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं.यह वीडियो 2023 का है, जिसमें मनोरमा खेडकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही हैं. दरअसल ये मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.


जानिए क्या है पूजा खेडकर विवाद?
पूजा खेडकर अभी ट्रेनी IAS अधिकारी है.वो अपने नखरे की वजh से अभी सुर्खियों में हैं. पूजा के ऊपर फर्जी तरीके से आईएएस बनने का आरोप है. वहीं ट्रेनिंग के दौरान ही पर्सनल कार पर लाल बत्ती लगाई, अधिकारियों को परेशान करने का आरोप लगा है. वहीं पूजा ने UPSC को बताया- मानसिक रूप से अक्षम हूं. वहीं सरकार ने पूजा खेडकर की जांच के लिए कमेटी बना दी है.

Exit mobile version