Idli ATM: अब तक आपने एटीएम से पैसे निकलते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि बेंगलुरु में एटीएम मशीन से पैसे नहीं बल्कि इडली निकलती है। बेंगलुरु की एक कंपनी ने यह तरकीब इसलिए निकाली है ताकि बैचलर्स को फायदा हो सके। अक्सर देखा जाता है कि अगर रात में आपके पास खाने के लिए कुछ नहीं है तो आप या तो अपने इलेक्ट्रिक कैटल में नूडल्स बनाएंगे या फिर घर में रखे ब्रेड खा लेंगे। ज्यादा से ज्यादा हम ऑनलाइन फूड आर्डर करते हैं, लेकिन अगर यह भी पॉसिबल ना हो तो अब यह मशीन आपको भूखे रहने नहीं देगी। यह तरकीब निकालना एक तरह से बैचलर्स के लिए सोने पर सुहागा हो गया है।
55 सेकेंड में गरमागरम सर्व करती है मशीन
अब तक जितने भी बैचलर्स मुश्किल का सामना कर रहे थे उनके लिए ये मुश्किल हल हो जाएगी। बेंगलुरु की कंपनी ने एटीएम मशीन इजाद की है, जो महज 55 सेकेंड में गरमागरम इडली सर्व करती है। इतना ही नहीं फ्रेश और हाइजीनिक इडली बनाने वाली मशीन आपके सामने ही आपका ऑर्डर तैयार करने के बाद पैक कर देता है। यानी 1 मिनट से भी कम समय में आप इस मशीन से इडली खा सकते हैं।
एक बार में 27 इडली कर सकते हैं ऑर्डर
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस मशीन का एक वीडियो शेयर किया है। फ्रेश हॉट नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने बेंगलुरू में इडली एटीएम को बनाया है। इस मशीन पर मैन्यू को स्कैन करके आप अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं।
इडली के साथ मनचाही पुडिंग, फ्लेवर या चटनी को भी जोड़ सकते हैं। पेमेंट भी आपके फोन से ही हो जाता है। पूरी तरह से ऑटोमेटिक तरीके से चलने वाली इस इडली एटीएम में एक बार में 27 इडली तक का आर्डर दिया जा सकता है।
आनन्द महिंद्रा ने किया ट्वीट
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा है कि कई लोगों ने रोबोटिक फूड प्रिपरेशन या वेंडिंग मशीन इजाद करने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूं कि इस मशीन में FSSAI के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया होगा और इडली बनाने का कच्चा सामान सही तरीके से ताजा रखने की व्यवस्था होगी। बेंगलूर वासियों आप बताओ इसका टेस्ट कैसा है? मुझे खुशी होगी दुनिया भर की मॉल या एयरपोर्ट पर यह लगे। ये एक बहुत बड़ा सांस्कृतिक निर्यात होगा।