Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सोशल मीडिया पर आप भी करते हैं प्रोडक्ट की मार्केटिंग तो जान लीजिए ये नए नियम नहीं तो लग सकता है 50 लाख का जुर्माना

Social Media: अगर आप सोशल मीडिया का खूब बढ़ चढ़कर इस्तेमाल करते हैं और आप एक इनफ्लुएंसर हैं और लगातार प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रही है तो यह खबर आपके लिए है दरअसल ऐसे इनफ्लुएंसर के प्रमोशन पर सरकार की नजर है और अब इस पर नकेल लगाने की तैयारी चल रही है.

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि जब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करता है तो उसके फॉलोअर्स इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. कंज्यूमर जो सामान खरीद रहा है उसकी क्वालिटी गड़बड़ होने और धोखा का शिकार हो सकता है. शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता मंत्रालय ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया है.24 दिसंबर को उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

नए नियम के बाद लगेगा 50 लाख का जुर्माना

गाइडलाइन तोड़ने पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कई इनफ्लुएंसर्स अपने फॉलोवर्स के बलबूते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मार्केटिंग करके पैसा कमाते हैं.साथ-साथ किसी भी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के एवज में महंगे तोहफे या फिर बड़ी रकम लेते हैं. नए नियम आने के बाद इनफ्लुएंसर्स को इस तरह की गिफ्ट या पैसों की जानकारी देनी होगी.ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जिनके पास फॉरएवर की संख्या ज्यादा है और वह ब्रांड प्रमोशन तो करते हैं मगर फॉलोअर्स को कंटेंट के प्रमोशन होने की जानकारी नहीं देते हैं. उनके लिए दिक्कत बढ़ सकती है.

सरकार को देनी होगी सारी जानकारी

नए गाइडलाइन आने के बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को ये जानकारी सार्वजनिक करनी होगी कि वह किसी उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए गिफ्ट ले रहा है या फिर पैसा ले रहा है, साथ ही उसे उस कंपनी के साथ अपने संबंध भी सार्वजनिक करने होंगे. ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles